शेफाली से था अटूट प्यार, पहली नजर में दिल दे बैठे थे पराग, कहा था- ये ऐसी लड़की...

28 June 2025

Credit: @shefalijariwala

'बिग बॉस 13' फेम शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है. शुक्रवार देर रात उनकी मौत की खबर से एक्ट्रेस के कई फैंस सदमे में हैं.

शेफाली जरीवाला का निधन

शेफाली की मौत उनके परिवार के लिए दुखों का सैलाब लेकर आई है. उनके पति पराग त्यागी हताश और परेशान दिखे. देर रात हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए उनका वीडियो भी सामने आया जिसमें वो इमोशनल होते नजर आए.

पराग और शेफाली ने साल 2014 में लव मैरेज की थी. दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई जिसके बाद उनके बीच प्यार बढ़ा. शेफाली 'कांटा लगा' गाने से फेमस हुई थीं जिसके बाद लोगों की नजर में उनकी एक अलग छवि बन गई थी.

लेकिन पराग ने इस सबसे हटकर शेफाली के दिल और प्यार को महत्व दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में शेफाली को लेकर बात कही थी. पराग ने कहा था कि शेफाली एक ऐसी लड़की हैं जिसे हर लड़का अपनी पत्नी के रूप में चाहेगा.

एक्टर ने कहा था, 'शेफाली बहुत प्यारी हैं. जब उनका म्यूजिक वीडियो आया था, तब लोगों के मन में उनकी एक अलग इमेज थी. लेकिन वो उससे बिल्कुल अलग नेचर की हैं. वो ऐसी लड़की हैं जिसे हर लड़का अपनी पत्नी के रूप में चाहेगा.'

'वो लोगों का बहुत ध्यान रखती हैं. अगर आप किसी के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको ये देखने की जरूरत है कि उसके घर में क्या चल रहा  है. वो अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करती हैं और वो उनका एक बेटे की तरह ध्यान रखती हैं.'

पराग ने शेफाली के लिए अपना प्यार कभी  किसी से नहीं छिपाया है. कुछ समय पहले जब एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे मनाया था, तब पराग ने शेफाली के नाम एक स्पेशल टैटू बनवाया था. पराग ने इसकी एक झलक भी पैप्स को दिखाई थी.

शेफाली की मौत से उनके करीबी दोस्त भी दुखी हुए हैं. हिंदुस्तानी भाऊ जिन्हें एक्ट्रेस भाई मानती हैं, वो भी एक्ट्रेस के घर पहुंचे और उनके परिवार को सहारा दिया. बताया जा रहा है कि शेफाली की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.