शाहरुख खान करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. पिछले 30 सालों से वो बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. लोग उनसे मिलना अपना सौभाग्य मानते हैं.
शाहरुख को पड़ी झटकार
आज शाहरुख खान के कई चाहनेवाले हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब शाहरुख अपने आइडल्स के पीछे भागा करते थे.
शाहरुख शुरुआत से ही क्रिकेट प्रेमी रहे हैं. उनका पहला फैन बॉय एक्सपीरियंस भी किसी और के नहीं बल्कि पाकिस्तानी के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के साथ रहा है.
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर से बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने इस बारे में बताया था. उनके मुताबिक, इमरान से उन्हें डांट पड़ी थी.
शाहरुख के मुताबिक, उन्होंने इमरान खान को एक बार दिल्ली के स्टेडियम में देखा था. यहां उन्होंने क्रिकेटर का ऑटग्राफ लेने की कोशिश की.
बदले में इमरान ने शाहरुख को फटकार लगाकर भगा दिया था. मैच में इमरान ने अच्छा परफॉरमेंस नहीं दिया था. शाहरुख ने सोचा इस वजह से वो नाराज हैं.
शाहरुख ने ये भी बताया था कि बाद में दोबारा इमरान खान संग मुलाकात पर उन्होंने क्रिकेटर को ये वाकया सुनाया था.
हालांकि शाहरुख खान ने इमरान के खराब व्यवहार का बुरा नहीं माना. उन्होंने कहा था कि वो फिर भी पूर्व क्रिकेटर के फैन हैं.
शाहरुख खान कई बार ये बता चुके हैं कि उन्हें क्रिकेट से प्यार रहा है. वो क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन अपनी कमर की चोट के चलते ऐसा नहीं कर पाए.