15 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
1988 में टीवी पर आया मशहूर शो 'महाभारत' किसे याद नहीं है. इसमें श्री कृष्ण का किरदार नीतीश भारद्वाज ने निभाया था. अब नीतीश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
नीतीश ने अपनी एक्स वाइफ और मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस स्मिता भारद्वाज पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए भोपाल के पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी है.
एक्टर का कहना है कि स्मिता उन्हें अपनी जुड़वा बेटियों से भी मिलने नहीं दे रही हैं. साल 2019 में नीतीश और स्मिता अलग हो गए थे. 2022 में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था.
2022 में नीतीश भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत करना बंद कर दिया था. उन्होंने इसका कारण बताते हुए खुलासा किया था कि उनके तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है, इससे वो परेशान हैं.
साथ ही उन्होंने अपना इंटरव्यू शेयर किया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'हां, मैंने मुंबई के फैमिली कोर्ट में सितंबर 2019 में तलाक की अर्जी डाली थी. मैं नहीं बताना चाहता कि हम क्यों अलग हो रहे हैं.'
नीतीश भारद्वाज ने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मामला अभी कोर्ट में है. मैं बस यही कह सकता हूं कि कभी-कभी तलाक मौत से भी दर्दनाक हो होता है, क्योंकि आप खालीपन के साथ रहते हैं.'
अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में नीतीश ने फैंस से दरख्वास्त की थी कि वो उनकी पत्नी के बारे में कुछ भी गलत या बुरा पोस्ट न करें. साथ ही उन्होंने अपनी बेटियों के लिए दुआ करने का आग्रह भी किया था.
एक्टर का कहना था कि वो अर्जुन की तरह कुरुक्षेत्र में धर्म युद्ध लड़ रहे हैं. वो अपनी जिंदगी और परेशानी को आध्यात्म, मेडिटेशन, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से मैनेज कर रहे हैं.
2009 में आईएएस स्मिता से नीतीश भारद्वाज ने शादी की थी. इस शादी से उन्हें जुड़वा बेटियां हुईं. स्मिता से पहले एक्टर ने मोनिका पाटिल से शादी की थी. दोनों का तलाक 2005 में हुआ.