5 साल तक बॉबी संग अफेयर, धर्मेंद्र की वजह से टूटा था रिश्ता? जब एक्ट्रेस बोलीं- मुझे डर...

8 Nov 2023

Credit: Bobby/Neelam Instagram/Fan Club

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर बॉबी देओल हैप्पिली मैरिड हैं. बॉबी पत्नी तान्या संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.

कभी रिश्ते में थे बॉबी-नीलम

Credit: Credit name

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में एंट्री करने से पहले बॉबी देओल एक समय पर एक्ट्रेस नीलम कोठारी संग रिलेशनशिप में थे.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

दोनों का रिश्ता 5 साल तक चला, लेकिन फिर किसी वजह से ब्रेकअप हो गया था. बॉबी और नीलम के ब्रेकअप को लेकर कई वजहें सामने आई थीं. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

ये भी कहा गया था कि धर्मेंद्र की वजह से बॉबी-नीलम का ब्रेकअप हुआ था. लेकिन अटकलों के बीच नीलम ने खुद बॉबी संग अपने ब्रेकअप की वजह दुनिया को बताई थी. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

Stardust Magazine को दिए एक पुराने इंटरव्यू में नीलम ने कहा था- यकीन करें, हमारे फैसले का हम दोनों की फैमिली से कोई लेना-देना नहीं था. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

मैं बस एक स्टार की पत्नी के रूप में अपने करियर को खत्म नहीं करना चाहती थी. इस विचार ने मुझे इतना परेशान कर दिया था कि यह मुझे सताने लगा था. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

एक ऐसे व्यक्ति के साथ जुड़ने का विचार, जो फिल्मों में कदम रख रहा था... उसने तब तक शुरुआत भी नहीं की थी... मुझे बस डर लग रहा था.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

मैं अपने डर को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैं बाद में कुछ गलत होने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी, क्योंकि तब तक बहुत देर हो चुकी होती.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

मैं अपने चारों ओर, सभी स्टार वाइफ्स के साथ होते हुए देख रही थी. इसलिए मैंने देर से निर्णय लिया, लेकिन फिर भी, बहुत देर नहीं हुई.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

नीलम कोठारी की बात करें तो साल 2011 में उन्होंने एक्टर समीर सोनी संग शादी रचाई थी. कपल की एक बेटी भी है. परिवार संग वो खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name