जब पाकिस्तान की मेहमान बनी थीं मुमताज, कहा था- टैलेंटेड हैं पड़ोसी मुल्क के स्टार

26 April 2024

Credit: Instagram

इन दिनों भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में काफी तनाव चल रहा है. कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद, कई लोग पाकिस्तान के कलाकारों पर हमेशा के लिए बैन की मांग कर रहे हैं.

पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बैन

इसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी शामिल हैं जिनकी फिल्म 'अबीर गुलाल' इंडिया में रिलीज होनी थी. लेकिन अब उसकी रिलीज पर बैन लगा दिया गया है. ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा हो.

साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद, पाकिस्तानी एक्टर्स पर पहली बार बैन लगाया गया था. फिर 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद, सरकार ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर पूरी तरह बैन की घोषणा कर दी थी.

हालांकि लेजेंडरी एक्ट्रेस मुमताज का मानना था कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को इंडिया में काम करने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को इंडिया आकर काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए.'

'वो काफी टैलेंटेड हैं. मैं मानती हूं कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. लेकिन उन्हें भी मौका मिलना चाहिए.' एक्ट्रेस का ये बयान तब सामने आया था जब उनकी कुछ फोटोज पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ वायरल हुई थीं.

मुमताज कई साल पहले पाकिस्तान गई थीं जहां वो सिंगर राहत फतेह अली खान और एक्टर फवाद खान से मिली थीं. वहां उन्हें सभी आर्टिस्ट्स की तरफ से काफी प्यार और सम्मान मिला था जिसे देखकर वो काफी इमोशनल हो गई थीं.

मुमताज ने पाकिस्तान जाने पर कहा था, 'वो लोग हम लोगों से बिल्कुल अलग नहीं हैं. मैं जहां भी गईं, लोगों ने मुझपर और मेरी बहन पर खूब सारा प्यार बरसाया और हमें गिफ्ट्स भी दिए थे. एक कलाकार इससे ज्यादा और क्या चाहता है.'

बात करें पाकिस्तानी एक्टर्स के इंडिया में प्रोजेक्ट्स की, तो फवाद खान के अलावा हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में नजर आने वाली हैं. हालांकि क्या अब उनकी फिल्म रिलीज होगी, ये अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.