23 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी की नागिन कहलाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अब बॉलीवुड का भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं. हालांकि उनके चर्चा अक्सर कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर होते हैं.
मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में कृष्णा तुलसी का रोल निभाकर की थी. तब से अब तक में एक्ट्रेस का चेहरा एकदम बदल चुका है.
मौनी रॉय के अलग-अलग इंटरव्यू के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ऐसे में अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन का सीक्रेट बता रही हैं.
एक्ट्रेस कहती हैं, 'ये सब मेरी मां की वजह से है. अगर आपने मेरे परिवार के सभी लोगों को देख लिया तो आप समझोगे. मैं कसम खाकर कहती हूं ये जींस की बात है. मैंने अपने रूटीन में बहुत, बहुत, बहुत सारा स्किनकेयर जोड़ लिया है.'
'मैं बहुत मल्टीविटामिन लेती हूं और पानी पीती हूं. क्योंकि 20 की उम्र में आप इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचते. और फिर अचानक से आप सोचते हो, 'अच्छा मुझे अब ये शुरू करना पड़ेगा.''
'तो आपको ध्यान रखना ही पड़ता है. आप किसी चीज का ख्याल रखोगे वो खिलेगी ही. अगर उसे इग्नोर करोगे तो मर जाएगी. मुझे हमेशा से पता था कि मैं एक कमरे में बैठी सबसे खूबसूरत लड़की नहीं हूं और मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.'
'लेकिन 19 साल की उम्र में चीजें अलग थीं. ये मुश्किल था. मैं बहुत रोती थी. घर जाकर मैं रोया करती थी. मैंने बहुत लोगों को मेरे बारे में बातें करते सुना है.'
मौनी रॉय पर लंबे वक्त से सर्जरी करवाने के इल्जाम लगते आ रहे हैं. ऐसे में इस वीडियो को लेकर भी ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को अपनी मां नहीं बल्कि सर्जन को क्रेडिट देना चाहिए.
एक यूजर ने लिखा, 'ये सही नहीं है. क्रेडिट डॉक्टर को देना था लेकिन मल्टीविटामिन और पानी को दे दिया.' दूसरे ने लिखा, 'अरे डॉक्टर को थोड़ा क्रेडिट दे दो.' एक और ने लिखा, 'क्रेडिट सर्जन को जाता है मां को नहीं.'