पाकिस्तान के पॉपुलर टीवी शो 'तेरे बिन' को लेकर हंगामा चल रहा है. इस शो में मैरिटल रेप सीन की तरफ इशारा किया गया था. इससे फैंस बेहद नाराज हो गए हैं.
शो को लेकर हुआ हंगामा
शो के हीरो मुरतसिम को अपनी बीवी मीरब पर जुल्म ढाते दिखाया जा रहा है. मारपीट से शुरू हुई कहानी अब मैरिटल रेप तक आ पहुंची है. ऐसे में दर्शकों के बीच आक्रोश है कि शो में ये सब क्या दिखाया जा रहा है.
इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यहां वो अपने शो 'किस्सा मेहरबानो का' के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.
मावरा हुसैन के इस शो के मेकर्स ने भी एक बार मैरिटल रेप दिखाने का आइडिया सोचा था. इस बात का विरोध एक्ट्रेस ने किया था, जिसके चलते शो की पूरी स्क्रिप्ट बदली गई थी.
मावरा के मुताबिक, उस सीन में मैरिटल रेप के टॉपिक को ठीक से हैंडल नहीं किया था. उन्होंने इसका विरोध करते हुए मेकर्स से कहा था कि इसमें बदलाव कर इसे और सेन्सिटिविटी के साथ हैंडल किया जाए.
मावरा कहती हैं, 'मैं शो के एक एपिसोड की स्क्रिप्ट को पढ़ रही थी और मैंने एक सीन पढ़ा जिसमें मुराद, महरबानो के साथ जबरदस्ती करता है. और फिर अगली सुबह वो उठती है और नाश्ता पकाती है. उस मुद्दे को यूं ही दर-किनार कर दिया जाता है.'
इसके बाद एक्ट्रेस ने शो की प्रोड्यूसर मोमीना दुरैद को फोन लगाकर कहा था कि वो ऐसे ही इस टॉपिक को जाने नहीं दे सकतीं. शूट के दौरान भी एक्ट्रेस ने इसपर आपत्ति जताई थी.
मावरा का कहना था कि शो के मेकर्स यूं ही ऐसे सीन को कैसे छोड़ सकते हैं. वो और उनकी प्रोड्यूसर मोमीना वो महिलाएं हैं जिनके पास आवाज है. ऐसे में उन्हें कुछ अलग दिखाना चाहिए.
एक्ट्रेस की बात का असर शो के डायरेक्टर इकबाल हुसैन पर हुआ. इसके बाद मेकर्स ने शूट को कैंसिल कर मीटिंग रही और फिर पूरी स्क्रिप्ट को बदला गया था.