25 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ 2025 में पहुंची हुई हैं. 24 जनवरी की शाम ममता, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं. उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है.
महाकुंभ 2025 में ममता कुलकर्णी ने अपना पिंडदान किया. उन्हें श्री यामिनी ममता नन्द गिरी नाम दिया गया. एक्ट्रेस ने पूजा कर गंगा में डुबकी भी लगाई थी.
2016 में ममता कुलकर्णी ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया था कि कैसे उनकी मां ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनवाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने का कोई मलाल नहीं है.
ममता कुलकर्णी ने कहा, 'मेरी मां के इंफ्लुएंस और प्रेशर के चलते मैंने एक्टिंग शुरू की थी. मैं काम करने की इच्छुक एक्ट्रेस नहीं थी और फिल्मी दुनिया को छोड़ने का कोई मलाल मुझे नहीं है.'
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि ममता पिछले दो सालों से उनके संपर्क में थीं.
महामंडलेश्वर बनने के बाद ममता कुलकर्णी ने कहा था- महादेव, मां काली और मेरे गुरु का ये आदेश था. ये सब उन्होंने डिसाइड किया था. आज का दिन भी उन्होंने डिसाइड किया था. मैंने कुछ नहीं किया है.
ममता कुलकर्णी लंबे वक्त से आध्यात्म के रास्ते पर चल रही हैं. एक्ट्रेस 24 साल बाद दिसंबर 2024 में विदेश से भारत लौटी थीं. उन्होंने बताया था कि वो महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने आई हैं.