माधुरी दीक्षित ने दर्जनों फिल्म में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, लेकिन इंटीमेट और किसिंग सीन से ज्यादातर परहेज ही किया है.
हालांकि माधुरी ने दयावान फिल्म में विनोद खन्ना संग किसिंग सीन दिया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. माधुरी को इतना बोल्ड होते देख फैंस के होश उड़ गए थे.
एक्ट्रेस ने भी तब तो थोड़ी मान-मन्नोवल के बाद इस सीन के लिए हामी भर दी थी, पर बाद में उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी.
एक इंटरव्यू में बात कर माधुरी ने अफसोस जताया था कि उन्होंने वो किस सीन क्यों किया था. उन्हें उसी वक्त ना कह देना चाहिए था.
माधुरी ने कहा- जब भी मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं कह देती नहीं मुझे नहीं करना. लेकिन तब मैं एक एक्ट्रेस होने के नाते थोड़ा प्रेशर में आ गई थी.
डायरेक्टर भी एक हिसाब से उस सीन को फिल्माने के लिए तैयार थे. इसलिए शायद मेरे ऐसा न करने से कहानी में बिगड़ जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं था. फिल्म में वो एक बेतुका सीन था.
माधुरी ने आगे कहा- मैं किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आती. मुझे इंडस्ट्री के नॉर्म्स के बारे में नहीं पता था. मैं नहीं जानती थी कि आप ऐसे ना भी कह सकते हैं. इसलिए मैंने कर लिया.
लेकिन जब मैंने बाद में फिल्म देखी तो बड़ी शर्मिंदगी हुई कि क्यों किया था. उस किस का कोई मतलब नहीं था. तब से मैंने डिसाइड कर लिया कि अब कोई किसिंग सीन नहीं करूंगी.
माधुरी और दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना की फिल्म दयावान 1988 आई थी. इसे फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था. 1.30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 5 करोड़ की कमाई की थी.