कियारा आडवाणी ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी? जब एक्ट्रेस ने बताया सच, बोलीं- मुझे खुद...

5 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'फगली' से की थी. तब से अब तक उन्होंने इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल कर लिया है.

कियारा ने करवाई सर्जरी?

एक्टिंग के अलावा कियारा को अपने लुक्स और फैशन स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है. एक वक्त था जब उन्हें लेकर अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है.

कियारा की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसमें उन्हें अरबाज खान के चैट शो 'पिंच' में देखा जा सकता है. इस शो पर उन्होंने अफवाहों के पीछे का सच बताया था.

वीडियो में कियारा ने कहा था कि 2018 में उनके अपने चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी करवाने की अफवाहें उड़ी थीं. इस बात से वो इतनी परेशान हो गई थीं कि उन्होंने खुद पर ही यकीन होना बंद हो गया था.

कियारा ने कहा था, 'मैं किसी इवेंट के लिए गई थी, जो फोटोज बाहर आए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें देखकर कमेंट आने लगे, 'ओ इन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है.''

कियारा आडवाणी ने आगे कहा था, 'इस बात का असर ये हुआ कि मैं खुद लगभग विश्वास करने लगी कि मैंने किया है कुछ अपने आप को.'

इससे पहले 'फीट अप विद स्टार्स 2' शो में कियारा ने बोटॉक्स करवाने को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उन्होंने खुद अपना मेकअप किया था, जिसकी वजह से उनका चेहरा अलग लग रहा था. लेकिन लोगों ने कुछ और ही समझ लिया.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कियारा आडवाणी को जल्द ग्लोबल स्टार राम चरण के साथ फिल्म 'गेम चेंजर' में देखा जाएगा. इसका गाना Jaragandi हाल ही में रिलीज हुआ था.