04 May 2025
Credit: Instagram
एक्टर अनिल कपूर और उनके पूरे परिवार के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं. उनकी मां निर्मल कपूर का निधन हो चुका है जिससे पूरा परिवार शोक में है.
कई बॉलीवुड के बड़े सितारे इस मुश्किल भरे समय में पूरे कपूर परिवार को सपोर्ट करते नजर आए. आमिर खान, करण जौहर जैसे स्टार्स इस मौके पर बोनी कपूर और अनिल कपूर से मुलाकात करते नजर आए थे.
एक्ट्रेस खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर अपनी दादी को खोने के गम में दिखाई दीं. खुशी का एक फोटो भी काफी वायरल हुआ जिसमें वो अपने घर में उदास बैठी नजर आई थीं. उनके चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा था.
खुशी ने एक बार अपनी दादी से जुड़ा एक किस्सा नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' पर सुनाया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी दादी निर्मल कपूर ने एक बार उनसे एक बॉयफ्रेंड बनाने की रिक्वेस्ट की थी.
खुशी ने कहा था, 'एक दिन दादी ने मुझे कॉल किया कि अभी समय आ गया है तुम्हारे लिए बॉयफ्रेंड ढूंढा जाए. मैं शॉक हो गई. उन्होंने मुझे कुछ लड़कों की फोटो दिखाई कि हां ये अच्छा दिख रहा है, तुम इससे बात क्यों नहीं करती?'
वहां मौजूद महीप कपूर ने जब खुशी से पूछा कि क्या ये सच है? तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'हां ये सच है.' इस बीच एक्ट्रेस शनाया कपूर ने भी अपनी बहन की बातें सुनकर एक मजेदार सा जवाब दिया था.
शनाया ने खुशी से कहा, 'मुझे लगता है कि दादी को तुम्हारे लिए एक स्वीट और टॉल लड़का चाहिए.' बता दें, खुशी कपूर का एक्टर वेदांग रैना के साथ अफेयर की चर्चा होती रहती है. दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया है.
वेदांग और खुशी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू एकसाथ नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' से किया था. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली स्वीकार नहीं किया है.