27 April 2025
Credit: Instagram
एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट से शादी करने से पहले कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके हैं. उनके रिलेशनशिप की खबरें एक वक्त पर इंडस्ट्री में हॉट टॉपिक हुआ करती थीं.
जब रणबीर ने आलिया को डेट करना शुरू किया था, तब कटरीना का बॉन्ड आलिया के साथ काफी सुर्खियां बटोरने लगा. वहीं जब कटरीना, रणबीर को डेट कर रही थीं, तब उनकी दीपिका संग कैट फाइट काफी सुर्खियां बटोरती थीं.
हालांकि अब कटरीना और दीपिका अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुकी हैं. दोनों अब अपना शादीशुदा जीवन जी रही हैं. कटरीना, विक्की कौशल के साथ, तो वहीं दीपिका, रणवीर सिंह के साथ काफी खुश ङैं.
लेकिन साल 2019 में कटरीना ने एक इंटरव्यू में आलिया संग दोस्ती और दीपिका संग अपने खराब रिश्तों पर बात भी की थी. उन्होंने बताया था कि उनके मन में आलिया और दीपिका के लिए कोई गलत ख्याल नहीं रहे हैं.
कटरीना ने आलिया संग अपनी दोस्ती पर कहा था, 'मेरे मन में किसी के लिए कोई गलत ख्याल नहीं है. क्योंकि उससे कुछ नहीं बदलता है. हां, मुझे कभी-कभी बुरा लगता है और रोना भी आता है. लेकिन मैंने हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचा है.'
वहीं उन्होंने दीपिका संग अपने खराब रिश्तों पर कहा था, 'मुझे अभी दीपिका के साथ कोई परेशानी महसूस नहीं होती. मैं अब अपने मन की सुनती हूं और अपने अंदर किसी भी बुरे ख्याल को दूर करने में खुश हूं.'
रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को करीब एक साल तक डेट किया था. दोनों साल 2008 में काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे, मगर एक साल के बाद उनका ब्रेकअप हो गया था.
ऐसा कहा जाता था कि कटरीना के साथ उनकी करीबी के कारण उनका रिश्ता खत्म हुआ था. फिर रणबीर ने कटरीना को एक लंबे वक्त तक डेट किया. दोनों ने करीब 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
फिर रणबीर ने साल 2018 से आलिया भट्ट को डेट करना शुरू किया. दोनों का रिलेशनशिप काफी मजबूती से आगे चला और अब दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों की एक बेटी राहा भी है.