करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. करीना के पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है.
लेकिन एक समय ऐसा था, जब उन्हें संजय लीला भंसाली ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म देवदास से निकाल दिया था.
फिल्म में पहले करीना 'पारो' का किरदार निभाने वाली थीं, लेकिन संजय लीला भंसाली ने उन्हें निकालकर ऐश्वर्या राय को पारो के रोल में ले लिया था.
भंसाली के इस बर्ताव से करीना को काफी दुख हुआ था. इस बात के लिए करीना ने भंसाली पर अपना गुस्सा भी निकाला था.
साल 2002 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में करीना से पूछा गया था कि क्या देवदास से निकाले जाने के बाद वो कभी संजय लीला भंसाली के साथ काम करेंगी?
इसपर एक्ट्रेस ने कहा था- कभी भी नहीं. उन्होंने जो मेरे साथ किया, वो काफी गलत था. देवदास के लिए उन्होंने मेरा स्क्रीन टेस्ट लिया. मुझे साइनिंग अमाउंट भी दिया और फिर किसी और को फिल्म में ले लिया.
मुझे इससे काफी तकलीफ हुई थी, क्योंकि उस समय मैं अपना करियर शुरू ही कर रही थी. लेकिन ठीक है, जिस दिन उन्होंने मुझे रिजेक्ट किया, तो मैंने यादें फिल्म साइन कर ली थी.
लेकिन अगर कभी मेरे पास काम भी नहीं हुआ, तब भी मैं उनके साथ कभी किसी फिल्म में काम नहीं करूंगी.
बता दें कि करीना के सभी आरोपों को संजय लीला भंसाली ने गलत बताया था. फिल्म की बात करें तो देवदास साल 2002 में रिलीज हुई थी, जो एक बड़ी हिट थी.