दिन में 3 बार इनर गारमेंट बदलते हैं करण जौहर, वजह बताते हुए खुद भी हंस पड़े डायरेक्टर

24 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर, 25 मई को 51 साल के हो जाएंगे. ऐसे में हम उनकी कुछ अतरंगी आदतों की बात कर रहे हैं.

करण हैं अतरंगी इंसान

सभी जानते हैं कि करण स्टाइलिश इंसान हैं. लेकिन नेहा धूपिया के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया था कि कैसे वो दिन में तीन बार अपने अंडरवियर को बदलते हैं. इसके पीछे काफी फनी कारण है.

नेहा ने करण से पूछा था कि एक बार वो यूरोप की अपनी ट्रिप पर 14 सूटकेस लेकर गए थे. ऐसा क्यों? इसपर करण ने बताया कि वो समय सर्दियों की शुरुआत का था और वो डिसाइड नहीं कर पाए कौन-से कपड़े ले जाने चाहिए, तो सब ले गए.

इसके बाद उन्होंने कहा कि वो ढेर सारे अंडरवियर भी लेकर गए थे. वो हमेशा लॉन्ड्री में अपने अंडरवियर नहीं दे पाते हैं, इसलिए ज्यादा लेकर जाते हैं. 

आगे करण ने कहा कि वो दिन में तीन बार अंडरवियर बदलते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके शरीर का हिस्सा 'सफर' कर रहा है यानी कष्ट में है और वो ऐसा नहीं चाहते.

करण जौहर की ये बात सुनकर नेहा धूपिया की हंसी छूट गई थी. सच में करण जौहर अतरंगी इंसान हैं.

वैसे अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में करण जौहर अपने सेक्शुअल एक्सपीरियंस की बात भी कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि उनके लिए पहला टाइम काफी खराब रहा था.

प्रोड्यूसर के मुताबिक, वो 26 साल की उम्र में जब न्यूयॉर्क में थे तब उन्होंने पहली बार किसी के साथ सेक्स किया था. इसके लिए उन्हें पैसे भी देने पड़े थे.

करियर की बात करें तो सालों बाद करण फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं.