2 MAY 2025
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को कपल गोल्स देती है.
साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी से पहले जया बच्चन एक्ट्रेस को अपने परिवार में खास अंदाज में वेलकम करती हुई नजर आई थीं.
दरअसल, सालों पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी में अवॉर्ड लेते वक्त जया ने स्टेज पर ऐश्वर्या की जमकर तारीफ की थी और बहू के रूप में एक्ट्रस का परिवार में वेलकम किया था.
जया ने कहा था- मैं एक बार फिर सास बनने जा रही हूं. इस बार मैं एक अद्भुत, प्यारी लड़की की सास बनूंगी, जिसमें वैल्यू और डिग्निटी है. जिसी मुस्कान बहुत प्यारी है.
जया ने आगे ऐश्वर्या से कहा था- मैं आपका परिवार में स्वागत करती हूं, मैं आपसे प्यार करती हूं.
जया बच्चन से अपने लिए तारीफ सुनकर ऐश्वर्या काफी इमोशनल हो गई थीं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे.
जया बच्चन और ऐश्वर्या राय का ये पुराना खूबसूरत वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 2007 में शादी रचाई थी. कपल की एक बेटी भी है आराध्या, जिसके दोनों काफी क्लोज हैं.