जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी की हुई, तब जया बहू को घर की सारी जिम्मेदारी सौंप देना चाहती थीं, लेकिन उन्हें ऐसा करने से खुद बेटी श्वेता ने रोक दिया था.
Credit: Instagram
इसका खुलासा जया और श्वेता ने कॉफी विद करण चैट शो पर किया था. जया ने बताया था कि वो चाहती थीं थोड़ी नहीं ऐश्वर्या पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल ले.
करण जौहर ने कहा था- इतने सालों से आप श्वेता पर डिपेंड करती थीं, अब आपकी बहू आ गई है, जाहिर है उसके साथ अपनी रिस्पॉन्सिबिलिटी बांटेंगी.
इस पर जया ने कहा- काश, मुझे उम्मीद है कि थोड़ा नहीं ऐश्वर्या पूरी जिम्मेदारी ही संभाल ले. मां की इस बात से श्वेता राजी नहीं होती हैं.
श्वेता बीच में बोल पड़ती हैं- ऐसा मत करो मां. ये बहुत डरावना और झकझोर देने वाला है. इस पर जया कहती हैं, क्या बकवास है?
इसके बाद श्वेता अपनी बात को समझाती हैं- आप धीरे धीरे उसे इन सब शामिल करें. एकदम से सारी जिम्मेदारी मत डाल दो.
बेटी की इस बात से जया भी सहमत होती हैं. फिर करण कहते हैं- क्या ये बच्चन्स के हिसाब से लाइफ जीने का तरीका है?
जवाब में जया हां कहती हैं तो श्वेता बोलती हैं- ये इतना भी मुश्किल नहीं है. बात तो साफ है भले ही तीनों साथ ना दिखें, लेकिन एक दूसरे का ख्याल जरूर रखती हैं.
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी को 16 साल हो चुके हैं. कपल की एक बेटी है आराध्या. हाल ही में पूरे परिवार ने अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.