एक वक्त करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन रिलेशनशिप में थे. चर्चा थी दोनों ने 5 साल डेटिंग की, फिर शादी करने वाले थे. पर ऐसा हो नहीं सका.
बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं करिश्मा
करिश्मा को बच्चन परिवार अपनी बहू मान चुका था. अभिषेक संग एक्ट्रेस की सगाई तक हो चुकी थी. लेकिन फिर किसी वजह से ये रिश्ता टूट गया था.
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें जया बच्चन प्राउडली एक्ट्रेस को अपनी बहू के तौर पर इंट्रोड्यूस कर रही हैं. इस पर अभिषेक का रिएक्शन मजेदार दिखा.
जया, कपूर फैमिली का बच्चन परिवार में वेलकम करती हैं. वो करिश्मा को होने वाली बहू बताते हुए स्टेज पर बुलाती हैं. जया कहती हैं- ये अभिषेक का अपने पेरेंट्स को गिफ्ट है.
इस अनाउंसमेंट के वक्त अभिषेक बच्चन शरमाते हुए दिखे. वो मां के कान में आकर कुछ बोलते हैं इसके बाद फोटो सेशन होता है.
स्टेज पर पूरा बच्चन परिवार बैठा हुआ है. अमिताभ, नव्या और श्वेता बच्चन सभी खुश नजर आ रहे हैं. करिश्मा की खुशी वीडियो में सातवें आसमान पर दिख रही है.
ये वीडियो देखने के बाद लोग अभिषेक-करिश्मा का रिश्ता टूटने की वजहों पर बहस करते दिखे. किसी ने जया तो किसी ने बबीता कपूर को जिम्मेदार ठहराया.
वीडियो में अचानक से किसी ग्लास के टूटने की आवाज आती है. इसपर लोगों ने मजे लिए हैं. यूजर्स का कहना है देखो अपशकुन हो गया.
अब करिश्मा-अभिषेक अपनी लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं. एक्ट्रेस की संजय कपूर से शादी हुई थी, दोनों का तलाक हो चुका है.
अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई. कपल की एक प्यारी बेटी है, जिसका नाम आराध्या है.