जब जया ने पति अमिताभ को बताया था 'सबसे बड़ा बच्चा', बेटे अभिषेक के लिए बोलीं ये

9 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हम उन दिनों को याद कर रहे हैं जब उन्होंने अपने पति अमिताभ और बच्चों अभिषेक और श्वेता बच्चन के बारे में बात की थी.

जया बच्चन ने कही थी ये बात

ये बात सालों पुरानी है, जब जया अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ 'कॉफी विद करण' सीजन 2 में पहुंची थीं. यहां उन्होंने पति अमिताभ को 'सबसे बड़ा बेबी' बताया था.

यहां करण ने जया और श्वेता से पूछा था कि वो किस बारे में लड़ाई करती हैं. इसपर श्वेता ने जवाब दिया था, 'जो भी मैं सोचती हूं.' वहीं जया ने हंसते हुए कहा था, 'हम लड़ते नहीं, बस गुस्सा होते हैं.'

करण जौहर ने कहा था कि मानते हैं कि 'बच्चन परिवार के मर्द काफी शांत हैं.' इसपर जया ने कहा था, 'ऐसा बिल्कुल नहीं है.' वहीं श्वेता उनकी बात से सहमत नहीं थीं.

तब जया बच्चन ने कहा था, 'वो शांत हैं? अभिषेक शांत हैं?' करण से जया बोलीं थीं, 'अभिषेक नॉन स्टॉप बोलता है. उसके पास हर चीज के लिए ओपिनियन है.'

बातचीत के दौरान जया बच्चन ने कहा था, 'घर का सबसे बड़ा बच्चा बाकी सभी से ज्यादा अटेंशन लेता है.' इसपर करण ने पूछा था कि क्या वो अभिषेक हैं. तो जया ने ना कह दिया था.

करण जौहर ने फिर अमिताभ बच्चन का नाम लिया था, जिसे सुनकर जया मुस्कुराने लगी थीं और उन्होंने हां में सिर हिलाया था. मां की बात पर श्वेता भी सहमत हुई थीं.