PC: Janhvi Kapoor Instagram

जब पापा बोनी से झूठ बोलकर घूमने गईं जाह्नवी कपूर

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पापा बोनी कपूर संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. उन्हें हर बात बताती हैं.

PC: Janhvi Kapoor Instagram

लेकिन, करीना कपूर के चैट शो में जाह्नवी कपूर ने बताया कि एक बार उन्होंने पापा बोनी कपूर से झूठ बोला था.

PC: Janhvi Kapoor Instagram

जाह्नवी ने कहा- 'आपके बचपन का एक बड़ा हिस्सा और यंग एज में आप थोड़े बागी होते हैं.'

VC: Janhvi Kapoor Instagram

'और आप वो चीजें करते हैं जो आपको नहीं करना चाहिए.'

PC: Janhvi Kapoor Instagram

जाह्नवी ने कहा- 'मैं एक बार उनसे झूठ बोलकर लास वेगास घूमने चली गई थी.'

VC: Janhvi Kapoor Instagram

'मैंने उन्हें कहा था कि मैं मूवी देखने जा रही हूं, लेकिन मैंने फ्लाइट ली'

PC: Janhvi Kapoor Instagram

'और लास वेगास चली गई. वहां घूमी. उन्हें इस बारे में पता ही नहीं चला था.'

VC: Janhvi Kapoor Instagram

वर्क फ्रंट पर जाह्नवी गुड लक जैरी में नजर आएंगी.  वहीं उनकी फिल्म रूही भी रिलीज हो गई है.

PC: Janhvi Kapoor Instagram

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...