15 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
जैकी श्रॉफ इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. जैकी को आपत्ति है कि लोग उनकी इजाजत के बिना उनका नाम अपने काम के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए वो कोर्ट पहुंच गए.
जैकी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इसके मुताबिक, एक्टर अपने नाम, पसंद और भिड़ू शब्द के इस्तेमाल पर अथॉरिटी चाहते हैं. उन्होंने ये याचिका 14 मई को फाइल की थी.
उन्होंने मांग की है कि जो भी उनके नाम, फोटो, आवाज, और शब्द भिड़ू का बिना परमिशन इस्तेमाल करेगा उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाए और 2 करोड़ एक हजार का जुर्माना लगाया जाए.
इस बीच कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ जैकी श्रॉफ का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जैकी को कृष्णा की तारीफ करते देखा जा सकता है.
वीडियो में जैकी श्रॉफ, कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर नजर आ रहे हैं. वो कपिल से कहते हैं कि मैंने देखा कृष्णा मेरी एक्टिंग करता है, कमाल की.
इसके बाद वो कृष्णा अभिषेक को बुलाते हैं और उनकी तारीफ करते हैं. जैकी कहते हैं- तू मेरी एक्टिंग मुझसे भारी करता है. साथ ही वो कृष्णा से कहते हैं कि उनकी एक्टिंग सामने करके दिखाएं.
कृष्णा आकर जैकी श्रॉफ के पैर छूते हैं जैकी भी पलटकर उनके पैर छूते हैं. ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है. कपिल शर्मा के नए शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी कृष्णा को 'चुन्नी बाबू' बने देखा गया था.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर 'हीरामंडी' सीरीज की कास्ट पहुंची थी. ऐसे में कृष्णा, जैकी श्रॉफ के फेमस किरदार चुन्नी बाबू के अवतार में शो पर दिखे थे. फिल्म 'देवदास' में जैकी ने इसी रोल को निभाया था.