24 April 2025
Credit: Instagram
सुपरस्टार ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन लाइमलाइट से दूर ही रही हैं. लेकिन उनकी बीमारियों और शराब की लत लगने की खबर किसी से नहीं छुपी है.
लेकिन अब सुनैना ने अपनी इन सभी मुश्किलों को पीछे छोड़ दिया है. वो अब बिल्कुल ठीक हैं और एक नॉर्मल लाइफ जी रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने 'काले दौर' के बारे में बात की जिसमें उनके परिवार ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था.
न्यूज 18 संग खास बातचीत में सुनैना ने बताया कि भाई ऋतिक ने उन्हें रिहैब सेंटर में ट्रीटमेंट के दौरान काफी सपोर्ट किया था. सुनैना इस दौरान काफी परेशानी में थीं और घर वापस जाना चाहती थीं. लेकिन एक्टर ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया.
सुनैना ने कहा, 'एक समय था जब सिर्फ घर वाले ही मुझे कॉल कर सकते थे. उसी दौरान मैंने अपने भाई से भी फोन पर गुस्से में लड़ाई की थी. बहुत सालों के बाद, मैं उनपर चीखी-चिल्लाई थी.'
'मैंने उन्हें कहा था कि मुझे घर वापस आना है. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि नहीं आप घर वापस नहीं आ सकते. आपको अपना ट्रीटमेंट खत्म करके ही घर वापस आना पड़ेगा. वो दौर काफी मुश्किल था.'
सुनैना ने आगे अपने भाई ऋतिक को अपना 'सपोर्ट सिस्टम' बताते हुए कहा, 'ऋतिक मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर हैं. वो हमेशा खुश रहते हैं और वो इकलौते इंसान हैं जिनसे मैं किसी भी बात पर राय मांग सकती हूं.'
'भले ही वो मुझसे उम्र में छोटे हैं, वो अभी भी मेरे छोटे भाई हैं और मैं उन्हें हमेशा एक अलग रूप में देखती हूं जिससे मुझे प्रेरणा मिलती है. उन्हें काफी हेल्थ संबंधित तकलीफें थीं, लेकिन वो हमेशा अपने काम के लिए मेहनत करने से पीछे नहीं हटे'
बात करें ऋतिक रोशन के प्रोजेक्ट्स की, तो उनकी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है जो 14 अगस्त को रिलीज होगी. वहीं वो 'कृष 4' को भी डायरेक्ट करने के लिए तैयार हैं जो माना जा रहा है साल 2026 से शुरू होगी.