ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक समय पर फैंस के फेवरेट कपल थे, लेकिन दोनों के तलाक ने उनके तमाम फैंस का दिल तोड़ दिया था.
Pic Credit: Getty Imagesसुजैन खान संग तलाक का फैसला ऋतिक के लिए भी काफी मुश्किल था. साल 2017 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ऋतिक ने अपनी तलाक पर बात की थी.
Pic Credit: Getty Imagesएक्टर ने कहा था- मैं जिंदगी के इस पहलू को लेना नहीं चाहता हूं और हां एक सेलिब्रिटी के लिए ये मुश्किल होता है.
तलाक के बाद दोबारा शादी करने पर ऋतिक रोशन ने कहा था- आज, मैं दोबारा शादी करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं.
Pic Credit: Getty Images'मैं खुद में कंप्लीट और संतुष्ट महसूस करता हूं. उस डायरेक्शन में अभी कुछ सोचा नहीं.'
Pic Credit: Getty Images'लेकिन आप किसी भी चीज के बारे में निश्चित नहीं हो सकते, यहां तक कि अपने शब्दों के बारे में भी नहीं.'
Pic Credit: Getty Images'आपके शब्द वक्त के साथ बदल जाएंगे. आज से शायद 2 साल बाद मैं कुछ और कह सकता हूं.'
Pic Credit: Getty Imagesऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में लव मैरिज की थी. कपल के 2 बेटे भी हैं. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया.
तलाक के बाद ऋतिक को सबा आजाद में अपना नया प्यार मिल गया है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग नजर आते हैं.
वहीं, सुजैन खान भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं.