जुरासिक पार्क बनाने वाले डायरेक्टर ने भीड़ में करीना को पहचाना, बेबो बोलीं- और क्या चाह‍िए...

02 May 2025

Credit: Instagram, Reuters

आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर की फिल्म '3 इडियट्स' अपने टाइम की सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक थी.

करीना कपूर का फैन मोमेंट

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ब्लॉकबस्टर थी, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ने के कई कारण रहे जिसकी वजह से ये इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. आमिर की फिल्म बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी कमाल कर गई थी.

हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर मुंबई में WAVES Summit इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने '3 इडियट्स' फिल्म से मिली सक्सेस पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक बार हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर Steven Spielberg भी मिले थे.

करीना ने कहा, 'मैं किसी देश में ट्रेवल कर रही थी और वहां मैं एक रेस्टोरेंट के अंदर खाने पहुंची जहां  Steven Spielberg भी मौजूद थे. ये बात 3 इडियट्स की रिलीज के कई महीनों बाद की है.'

'वो कुछ देर के बाद खुद मेरे पास सामने से चलकर आए और मुझसे बोले कि क्या तुम वही लड़की हो जो फेमस इंडियन 3 स्टूडेंट वाली फिल्म में थी? मैंने कहा जी सर, मैं वही लड़की हूं.'

करीना ने आगे बताया, 'Steven Spielberg ने मुझसे कहा कि मुझे आपकी फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई थी. मुझे नहीं लगता कि मैं किसी हॉलीवुड फिल्म में काम करके उनकी नजर में आना चाहूंगी.'

'उन्होंने हमारी फिल्म 3 इडियट्स देखी जो मेरे हिसाब से हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा मोमेंट था.' बता दें, Steven Spielberg हॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में जैसे 'इंडियाना जोन्स', 'जुरासिक पार्क' बना चुके हैं. 

उन्होंने हॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स टॉम क्रूज, टॉम हैंक्स, हैरिसन फोर्ड जैसे एक्टर्स को डायरेक्ट किया हुआ है. वहीं बात करें फिल्म '3 इडियट्स' की, तो इसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था.