जब हेमा ने बताया धर्मेंद्र की पहली पत्नी संग कैसा है रिश्ता, बोलीं- मुझे जलन...

16  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी बॉलीवुड की चंद खूबसूरत लव स्टोरीज में से एक है. धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. फिर उन्हें ड्रीम गर्ल से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली.

प्रकाश कौर पर हेमा मालिनी ने क्या कहा?

धर्मेंद्र से शादी के बाद लोगों के मन में हेमा मालिनी और प्रकाश कौर के रिश्ते को लेकर सवाल उठे. हर किसी ने जानना चाहा कि क्या हेमा, धर्मेंद्र की पहली पत्नी से मिलती हैं. या फिर दोनों के बीच अनबन है.

सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने प्रकाश कौर पर बात करते हुए कहा था, उन्हें धर्मेंद्र की पहली पत्नी और बेटों से कोई जलन नहीं है. वो प्रकाश कौर का सम्मान करती हैं. 

वो धर्मेंद्र पर भरोसा करती हैं. इसलिए उन्हें किसी बात की टेंशन नहीं है. ना ही हेमा ने कभी धर्मेंद्र से उनकी पहली शादी को लेकर कुछ कहा.

यहां तक कि उन्होंने कभी धर्मेंद्र का दिल जीत जीतने के लिए उनकी पहली फैमिली से कंपटीशन नहीं किया. हेमा ने कहा, 'जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो उसे परेशान करने का सवाल नहीं उठता.' 

अपनी बायोग्राफी में भी हेमा मालिनी ने शादी और प्रकाश पर खुलकर बात की. हेमा ने कहा, 'शादी से पहले कई मौकों पर प्रकाश कौर से मिली. पर शादी के बाद उन्हें नहीं देखा.'

'मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती. धर्मजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ भी किया. मैं उससे खुश हूं. उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई, जैसे कोई भी पिता करेगा.' 

हेमा मालिनी का कहना है कि वो अपनी लाइफ में खुश हैं. उन्होंने कभी धर्मेंद्र को उनके पहले परिवार से अलग करने की कोशिश नहीं की है. 

18 जून को सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी है. देखना होगा कि हेमा मालिनी इस शादी में शामिल होती हैं ना?