बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में शुमार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 1980 में हुई थी. उस वक्त एक्टर पहले से शादीशुदा थे.
धर्मेंद्र से शादी पर क्या बोलीं हेमा?
अपने एक पुराने इंटरव्यू में हेमा ने खुलासा किया था कि उनके पिता धर्मेंद्र संग शादी से खुश नहीं थे. वजह पूछी गई तो हेमा ने एक्टर का शादीशुदा होना बताया था.
एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि आपके पिता धर्मेंद्र संग रिश्ते से काफी नाराज थे. जवाब में हेमा ने कहा- ये बहुत ही स्वाभाविक है, क्योंकि वो शादीशुदा थे.
हेमा मालिनी ने बताया कि पहली मुलाकात में उन्हें नहीं लगा था धर्मेंद्र उनके जीवनसाथी बनेंगे. जो भी हुआ वो सालों बाद हुआ.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी, शादी पर कई किस्से कहानियां हैं. कहा ये भी जाता है कि हेमा से शादी के लिए एक्टर ने इस्लाम कुबूल किया था.
हालांकि बाद में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ने इन बातों को गलत बताया था. धर्मेंद्र की हेमा संग दो बेटियां हैं.
एक्टर की पहली शादी 19 साल में प्रकाश कौर से हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं. सनी और बॉबी देओल.
धर्मेंद्र अपने चारों बच्चों से बेशुमार प्यार करते हैं. हालांकि उनके दोनों परिवार एक दूसरे से दूर ही रहना पसंद करते हैं.
इसका सबूत करण की शादी से मिलता है. काफी अटकलों के बाद भी हेमा और उनकी बेटियां सनी देओल के बेटे की शादी में नहीं आई थीं.