फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सनी के बेटे करण देओल की शादी के बाद से ही हेमा और धर्मेंद्र की लव स्टोरी और फैमिली लाइफ चर्चा में है.
मां बनने वाली थीं हेमा
बताया जाता है कि हेमा की फैमिली का धर्मेंद्र के परिवार से कभी कोई कनेक्शन नहीं रहा, वो एक दो बार ही कभी मिले होंगे.
अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी हेमा ने इस बात का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि कब वो अपनी सास से पहली बार मिली थीं.
हेमा ने कहा- धरम जी की मां सतवंत कौर भी उतनी ही नर्म दिल इंसान और दयालू किस्म की थीं.
'मुझे याद है जब वो मुझसे मिलने आई थीं. मैं जुहू में डबिंग स्टूडियो में थी. मैं तब अपने पहली बच्चे ईशा को जन्म देने वाली थी.'
हेमा ने आगे बताया कि- मैंने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया. उन्होंने मुझे गले से लगा लिया था. उन्होंने कहा - बेटा, हमेशा खुश रहो.
हेमा बोलीं- मैं बहुत खुश थी कि वो मुझसे खुश थे. साथ ही एक्ट्रेस ने ससुर केवल किशन सिंह देओल का रिएक्शन भी शेयर किया.
हेमा ने बताया कि वो जब उनके पापा और भाई से मिलते, हाथ मिलाने की जगह पटखनी दे दिया करते.
'वो कहते कि घी-मक्खन खाया करो, इ़डली से ताकत नहीं आती. मेरे पापा बहुत हंसते. वो बहुत खुशमिजाज थे.'
हेमा ने साथ ही बताया था कि वो कभी प्रकाश कौर से नहीं मिलीं. मैं उन्हें कभी दुख नहीं देना चाहती थी. हम उनकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं.