पिता की जिद पर जितेंद्र से शादी करने वाली थीं हेमा, पहुंच गए धर्मेंद्र, फिर...

17 Oct 2023

Credit: @hemamalini

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने आज अपना 75वा बर्थडे सेलिब्रेट किया. 70 और 80 के दशक में ही वो करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी थी. आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

एक्ट्रेस की दिलचस्प लव स्टोरी

हेमा ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी कर सबको चौका दिया था क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे. दोनों की शादी का किस्सा काफी दिलचस्प रहा है. 

हेमा की लव लाइफ किसी हिन्दी रोमांटिक ड्रामा फिल्म से कम नहीं है. उन्होंने और धर्मेंद्र ने साथ में कई फिल्में की है और इसी दौरान दोनों के बीच प्यार पनपना शुरु हुआ था. 

हेमा और धर्मेंद्र छिपकर एक-दूसरे से मिला करते थे, पर ये बात हेमा की मां जया को पता चल गई थी और वो नहीं चाहती थी कि हेमा किसी शादीशुदा इंसान से शादी करें. इसलिए उन्होंने हेमा की शादी एक्टर जितेंद्र से करने का फैसला किया. 

उनकी मां ने किसी तरह हेमा को जितेंद्र से शादी करने के लिए राजी किया और साल 1974 में दोनों की फैमिली शादी के लिए मद्रास पहुंची. हेमा की बॉयोग्राफी में इस बात का जिक्र है कि जीतेंद्र कभी भी उनसे शादी करना नहीं चाहते थे क्योंकि वो जानते थे कि हेमा धर्मेंद्र से प्यार करती हैं.

हेमा के परिवार ने उनकी शादी के बारे में किसी को नहीं बताया था, पर फिर भी एक न्यूज मैगजीन को इसके बारे में पता चल गया था और जब ये बात धर्मेंद्र को पता चली, तो वो मद्रास पहुंच गए. इसके बाद धर्मेंद्र और हेमा के पिता के बीच झगड़ा हो गया.

हेमा के पिता ने धर्मेंद्र से कहा था कि तुम मेरी बेटी की लाइफ से निकल क्यों नहीं जाते. तुम पहले से शादीशुदा हो इसलिए मेरी बेटी से तुम्हारी शादी नहीं हो सकती. इसके बाद भी धर्मेंद्र नहीं रुके और हेमा के कमरे में जाकर उनसे जीतेंद्र से शादी ना करने की गुजारिश करने लगे. 

बुक के मुताबिक, हेमा ने जितेंद्र के परिवार से शादी के लिए रुकने को कहा और ये सुनकर वो लोग चले गए. पर धर्मेंद्र ने उस दिन हेमा से शादी नहीं की. वो अपने रिश्ते को लेकर काफी इनसेक्योर हो गए और हेमा पर रोक-टोक लगाने लगे. यहां तक की उन्होंने शराब पीना शुरु कर दिया था. 

हेमा और धर्मेंद्र के रिश्तों में कई परेशानियां आने के बावजूद भी आखिरकार 2 मई 1980 को दोनों की शादी हो गई. दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं और उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं.