धर्मेंद्र अपनी फैमिली लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनकी दो बीवियां हैं. प्रकाश कौर और हेमा मालिनी.
धर्मेंद्र से शादी पर क्या बोलीं हेमा?
पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र से हेमा मालिनी के लिए शादी करना आसान नहीं था. उनके परिवारवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे.
सिमी ग्रेवाल के शो में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग शादी पर बात की थी. उनका कहना था कोई भी पेरेंट्स नहीं चाहेगा उनका बच्चा ऐसे रिश्ते में बंधे.
लेकिन धर्मेंद्र से प्यार करते हुए किसी और से शादी करना या दूसरा कोई फैसला लेना लेजेंडरी एक्ट्रेस के लिए मुश्किल था.
हेमा ने कहा था- मैं धर्मेंद्र के काफी करीब थी. हम लंबे वक्त तक एकसाथ रहे. तो इसलिए अचानक से किसी और से शादी करना, मुझे नहीं लगा ये सही था.
इसलिए मैंने धर्मेंद्र को फोन किया और कहा- आपको अभी मुझसे शादी करनी पड़ेगी. जवाब में धर्मेंद्र ने कहा था- हां मैं तुमसे शादी करूंगा.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 1980 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. ईशा और अहाना. दोनों बेटियों से धर्मेंद्र बेहद प्यार करते हैं.
हेमा ने दूसरे एक इंटरव्यू में बताया था धर्मेंद्र संग पहली मुलाकात में उन्हें नहीं लगा था वो उनके जीवनसाथी बनेंगे.
हेमा और धर्मेंद्र की शादी तो हुई लेकिन इसके लिए एक्टर ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक नहीं लिया था.
धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल में प्रकाश कौर से हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं. सनी और बॉबी देओल.