13 April 2025
Credit: Instagram
पंजाबी सिंगर और पूर्व क्रिकेटर हार्डी संधू अपने गानों के लिए बहुत पॉपुलर हैं. उन्होंने अपने 13 साल के सिंगिंग करियर में कई ब्लॉकबस्टर गाने डिलीवर किए हैं.
हार्डी अपने गानों में तो कई एक्ट्रेसेज के साथ नजर आ चुके हैं, लेकिन एक बार उन्होंने अपने एक गाने 'बैकबोन' में अपनी पत्नी जेनिथ संधू को भी कास्ट किया था. दोनों एक-दूसरे से बचपन से प्यार करते हैं.
हाल ही में लल्लनटॉप की 'बैठकी' में हार्डी ने अपनी पत्नी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि वो एक बार स्कूल के दिनों में अपनी पत्नी (तब गर्लफ्रेंड) से मिलने सलवार-सूट पहनकर पहुंच गए थे.
हार्डी ने बताया, 'मैंने एक बार जेनिथ से कहा था कि मैं तुमसे तुम्हारे घर मिलने आऊंगा. उसने मुझे कहा कि तुम नहीं मिल पाओगे. मैंने कहा कि शर्त लगाता हूं कि मैं तुमसे तुम्हारे घर में ही मिलने आऊंगा.'
'ये बात 2003 की है, तब के टाइम बहुत सारी पाबंदियां होती थीं. कोई लड़का किसी लड़की से मिलने ऐसे ही नहीं पहुंच सकता था. उसके घर के सामने स्कूल भी था जहां के लोग उसे जानते थे. तब मैंने सोचा कि कैसे जा सकता हूं?'
हार्डी ने आगे बताया, 'मेरे पेरेंट्स घर पर नहीं थे. मैंने फिर मेरी मां का सलवार-सूट निकाला और वो पहन लिया. लड़कियों वाले सारा तामझाम कर लिए, लेकिन मेरे पास दूसरा स्कूटर था जो मैं नहीं लेकर जा सकता था.'
'फिर मैंने अपने दोस्त से कहकर एक अलग स्कूटर मंगवाया. मैं उसपर बैठकर निकल भी गया और रस्ते में मुझे लड़कों ने भी छेड़ा. फिर जब मैंने अपनी मूंछें उन्हें दिखाई, तब वो सारे भाग गए.'
'मैं जेनिथ के घर पहुंचा, उनसे मिला और अपनी शर्त पूरी की.' कई सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. कपल का एक बेटा भी है. बात करें सिंगर के गानों की, तो उनका नया गाना 'बेबी' रिलीज हो चुका है.