03 March 2025
Credit: Instagram
90s के सुपरस्टार गोविंदा इन दिनों अपने डिवोर्स की खबर से हर तरफ सुर्खियों में हैं. ऐसी अफवाह थी कि उनका अपनी पत्नी सुनीता से डिवोर्स हो रहा है.
हालांकि ये बात 6 महीने पुरानी निकली. सुनीता आहूजा का गोविंदा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद उन्होंने एक्टर से तलाक लेने की बात कही थी.
इस खबर से गोविंदा और सुनीता के चाहने वालों का दिल थोड़े समय के लिए टूट चुका था. सुपरस्टार और उनकी पत्नी की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है.
कई मौकों पर सुनीता अपने मजाकिया अंदाज से गोविंदा की भी बोलती बंद कर चुकी हैं. दोनों कई बार कपिल शर्मा के शो पर आ चुके हैं लेकिन एक बार शो में कुछ ऐसा हुआ था जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था.
गोविंदा और सुनीता का एक वीडियो बीच शो में दिखाया गया था जिसमें सुनीता अपने पति से नौकरों की तरह काम करवाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में गोविंदा अपनी पत्नी से कौनसे कपड़े पहन सकते हैं वो पूछते हैं. लेकिन सुनीता उन्हें टोककर कहती हैं कि पहले वो उनकी ड्रेस को प्रेस कर दें, फिर अपने कपड़े पहन लें.
फिर कुछ समय बाद सुनीता एक्टर से खाने के लिए फल मंगवाती हैं जो वो खुद उनके हाथों से खाती हैं. इस दौरान कपल अपना मस्ती भरा वीडियो देखकर हंसते रहते हैं.
फैंस को भी उनकी ये जुगलबंदी काफी पसंद आई थी. शायद यही वजह है कि वो गोविंदा और सुनीता को साथ देखकर खुश होते हैं. अब फैंस खुश हैं कि उनका डिवोर्स नहीं हो रहा है.