गोविंदा 90 के दशक के कितने बड़े सुपरस्टार रहे हैं, इस बात से हर कोई वाकिफ है. डेब्यू के बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी.
गोविंदा ने ताबड़तोड़ फिल्में साइन की, जिसके बदले उन्हें खूब पैसे भी मिले. एक्टर रातोंरात बेहद अमीर हो गए थे.
गोविंदा ने एक चैट शो में बताया था कि - हमने अपनी पूरा बचपन काफी गरीबी में गुजारा था. हमें इतने पैसों की आदत नहीं थी.
Pic Credit: Getty Images'एक रात मैंने अपने भाई को बुलाया और कमरे को अंदर से लॉक कर दिया. फिर मैंने उन्हें पैसे और सारे बैंक अकाउंट्स दिखाए.'
Pic Credit: Getty Images'मैंने भाई से पूछा कि हमारे पास इतने सारे पैसे हैं. हम सभी बहुत खुश हुए देखकर, लेकिन फिर सोचा कि इन सब का करना क्या है? हम सभी को कोई आइडिया नहीं था.'
Pic Credit: Getty Imagesगोविंदा को जो पहला आइडिया आया वो था ऑटो खरीदने का. उन्होंने अपने भाई से कहा- पप्पू, चल 100 ऑटोरिक्शा खरीदते हैं. लेकिन उनके भाई ने मना कर दिया कि ये हमारे टाइप का बिजनेस नहीं है.
कुछ समय बाद गोविंदा सुपरस्टार बन गए. तब भी सभी को यही ख्याल आया कि इतने पैसों का क्या किया जाए. एक्टर के भाई ने कहा- क्योंकि शुरू से ही हम बस गरीबी से ऊपर उठना चाहते थे.
'तो मैंने गोविंदा से किसी फिल्म को मना करने नहीं कहा, हमने लगभग 70 फिल्में साइन की, लेकिन बाद में कई फिल्मों को मना करना पड़ा, क्योंकि समय ही नहीं बचता था.'
लेकिन इस बार भी हमारे पास वही सवाल था कि इतने पैसों का करें क्या? इस बार गोविंदा ने कहा- पप्पू चल 100 ट्रक खरीदते हैं. इसे भी भाई ने ये कहकर मना कर दिया कि- ये हमारा काम नहीं है.
गोविंदा ने कहा- मैं उस वक्त साल की दस फिल्में करता था. ऐसा नहीं कि सब चल जाती थीं, लेकिन पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही थी, मुझे काम और पैसा दोनों की ही कमी नहीं थी.