जब अमीषा ने पिता पर लगाया था करोड़ों की ठगी का आरोप, केस कर बोलीं थीं- मुझे शर्म...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

4 सितंबर 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों गदर 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं.  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

अमीषा ने जब पिता पर ठोका था केस

अमीषा पटेल अपने फिल्मी करियर में मंगल पांडे, आप मुझे अच्छे लगने लगे, कहो ना प्यार है, जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

लेकिन फिल्मों से ज्यादा अमीषा अपनी पर्सनल लाइफ और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं. अमीषा ने एक बार पैसों के लिए अपने पिता पर ही केस कर दिया था.

दरअसल, अमीषा के पिता उनके लिए हमेशा एक गाइडेंस की तरह रहे हैं. एक समय पर वो उनके मैनेजर भी थे.

पिता संग एक्ट्रेस के अच्छे रिलेशन थे, लेकिन फिर साल 2004 में दोनों के बीच जंग छिड़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अमीषा ने अपने पिता पर उनके पैसों को मिस-मैनेज करने का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीषा ने अपने पिता पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके पैसों का गलत इस्तेमाल किया है.

पिता पर अमीषा का ये भी आरोप था कि उन्होंने उनके करीबन 12 करोड़ रुपये का गलत ढंग से इस्तेमाल किया है. इसके बाद एक्ट्रेस अपने पिता को कोर्ट तक ले आई थीं और उनसे पैसे वापस करने को कहा था.

इस बारे में HT को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने कहा था- मुझे क्यों शर्म आनी चाहिए? मेरा पैसा सिर्फ मेरा है. मेरे पैरेंट्स को भी उसे लेने का हक नहीं है. मेरी दादी भी मेरा सपोर्ट कर रही हैं. मेरे पैरेंट्स ने उन्हें भी बेवकूफ बनाया है.

अमीषा पटेल की बात करें तो इन दिनों भी वो अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस गदर 2 के डायरेक्टर को लेकर शॉकिंग बयान दे रही हैं.