फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
गदर 2 के साथ अमीषा पटेल एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरने को तैयार हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
जब अमीषा ने बिपाशा को किया बॉडीशेम
इसी बीच अब गदर 2 की एक्ट्रेस अमीषा पटेल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने एक बार बिपाशा बसु पर तंज कसते हुए कहा था कि वो जिस्म जैसी फिल्म में कभी लीड एक्ट्रेस नहीं बनेंगीं.
इसकी वजह बताते हुए अमीषा ने कहा था कि उनकी दादी कभी इस तरह के रोल करने की परमिशन नहीं देंगी.
अमीषा के तंज पर बिपाशा भी चुप नहीं रही थीं. कॉफी विद करण शो में जब करण ने बिपाशा को इस कमेंट के बारे में बताया तो उन्होंने भी पलटवार किया.
बिपाशा ने कहा था कि अमीषा इस तरह के रोल में कभी फिट नहीं होंगी, क्योंकि वो बहुत छोटी हैं. अमीषा में जिस्म जैसी फिल्म करने के गुण नहीं हैं. मैं उन्हें जिस्म फिल्म में कभी कास्ट नहीं करती.
'इस फिल्म में काम करने के लिए फुल पैकेज की जरूरत है. वो बहुत छोटी है. पर्सनैलिटी स्ट्रॉन्ग होनी जरूरी है. उनक पूरा फ्रेम ही गलत है. वो जिस्म में फिट नहीं बैठतीं.'
इसके अलावा अमीषा ने ये भी कहा था कि बिपाशा बसु के हिप्स काफी मोटे हैं. लेकिन अमीषा के इस कमेंट पर बिपाशा ने एक्ट्रेस को थैंक्यू कहा था.
बिपाशा ने कहा था- मेरे हिप्स बड़े हैं, ये अच्छी बात है. मैं अमीषा का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. वैसे आपका क्या कहना है एक्ट्रेस की कैट वॉर के बारे में?