शादी के बाद बदली ईशा की लाइफस्टाइल, कहा था- ससुराल में शॉर्ट्स में नहीं घूम सकती

9 FEB 2024

Credit: Instagram

जैसा कि शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी बदलती है. ईशा देओल भी इस एक्सपीरियंस से गुजरी थी.

ईशा को सास ने माना बेटा

आज भले ही उनका और भरत तख्तानी का तलाक हो चुका है. लेकिन एक वक्त था जब एक्ट्रेस ने शादी के बाद खुद को मैच्योर और जिम्मेदार बताया था.

2020 में पब्लिश हुई अपनी बुक Amma Mia में ईशा ने कहा था- 2012 में जब मेरी शादी हुई थी. कई सारी चीजें बदल गई थीं.

उन्होंने बताया जब वो पति के घर पर शिफ्ट गुईं तो वो पूरा दिन शॉर्ट्स नहीं पहन सकती थीं. अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी कई चीजों को चेंज करना पड़ा था.

वो लिखती हैं- यकीनन जब मैं भरत की फैमिली के साथ रहने लगी मैं घर में शॉर्ट्स और गंजी पहनकर नहीं घूम सकती थी.

ईशा ने भरत की फैमिली को शानदार बताया था. उनके मुताबिक, तख्तानी परिवार ने उन्हें बड़ी ही आसानी से अपना लिया था.

ईशा ने बताया कि तख्तानी परिवार की महिलाएं अपने पतियों के लिए लजीज खाने का डिब्बा पैक करती हैं. मगर भरत से मिलने से पहले उन्होंने एक सिंगल चीज नहीं बनाई थी.

ईशा की सास ने उन्हें कभी किचन में जाने के लिए फोर्स नहीं किया था. वो हमेशा ईशा को अपना तीसरा बेटा बताती थीं.

तख्तानी परिवार की पहली बहू होने के नाते ईशा को खूब पैंपर किया गया. उन्हें कोई हमेशा चॉकलेट, ब्राउनी, फ्रूट और क्रीम भेजता था.