sunny esha1

जब पिता धर्मेंद्र की पहली पत्नी से मिली थीं ईशा, कमरे में मौजूद थे सनी देओल

AT SVG latest 1

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

image

वैसे तो ईशा देओल भतीजे करण देओल की शादी के किसी फंक्शन में नजर नहीं आई थीं. लेकिन उनके आपसी रिश्तों की खूब चर्चा हुई. 

जब प्रकाश से मिली ईशा

image

ईशा ने कुछ दिन बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर करण और सनी को बधाई दी. फैंस को ये स्वीट जेस्चर बेहद पसंद आया. 

image

ईशा और सनी आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हेमा मालिनी ने इस बात का जिक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था. 

image

इसी किताब में ईशा ने भी रिवील किया था कि जब वो पहली बार प्रकाश कौर से मिली तो क्या हुआ था. कैसा था उनका रिएक्शन?

image

कहा तो यही जाता है कि प्रकाश फैमिली और हेमा की फैमिली का आपस में कोई इंटरेक्शन नहीं होता है. दोनों एक दूसरे के बारे में कोई बात नहीं करते हैं.

image

लेकिन एक दिन ईशा प्रकाश देओल के घर जा पहुंचीं. क्योंकि उन्हें अपने चाचा अजीत देओल से मिलना था. उनकी तबीयत खराब थी.

image

ईशा ने बताया कि इस मुलाकात में बड़े भाई सनी ने उनकी काफी वहां मौजूद रहकर मदद की. एक्ट्रेस ने बताया कि सनी अहाना और उनसे बहुत प्यार करते हैं.  

image

घर के अंदर वो पहली बार प्रकाश कौर से मिली. ईशा उनके पास गई और पैर छुकर आशीर्वाद लिया. 

image

प्रकाश ने भी ईशा को आशीर्वाद दिया और वहां से चली गईं. इसके बाद ईशा उनसे कभी नहीं मिली.