वैसे तो ईशा देओल भतीजे करण देओल की शादी के किसी फंक्शन में नजर नहीं आई थीं. लेकिन उनके आपसी रिश्तों की खूब चर्चा हुई.
जब प्रकाश से मिली ईशा
ईशा ने कुछ दिन बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर करण और सनी को बधाई दी. फैंस को ये स्वीट जेस्चर बेहद पसंद आया.
ईशा और सनी आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हेमा मालिनी ने इस बात का जिक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था.
इसी किताब में ईशा ने भी रिवील किया था कि जब वो पहली बार प्रकाश कौर से मिली तो क्या हुआ था. कैसा था उनका रिएक्शन?
कहा तो यही जाता है कि प्रकाश फैमिली और हेमा की फैमिली का आपस में कोई इंटरेक्शन नहीं होता है. दोनों एक दूसरे के बारे में कोई बात नहीं करते हैं.
लेकिन एक दिन ईशा प्रकाश देओल के घर जा पहुंचीं. क्योंकि उन्हें अपने चाचा अजीत देओल से मिलना था. उनकी तबीयत खराब थी.
ईशा ने बताया कि इस मुलाकात में बड़े भाई सनी ने उनकी काफी वहां मौजूद रहकर मदद की. एक्ट्रेस ने बताया कि सनी अहाना और उनसे बहुत प्यार करते हैं.
घर के अंदर वो पहली बार प्रकाश कौर से मिली. ईशा उनके पास गई और पैर छुकर आशीर्वाद लिया.
प्रकाश ने भी ईशा को आशीर्वाद दिया और वहां से चली गईं. इसके बाद ईशा उनसे कभी नहीं मिली.