जब इमरान ने ऐश्वर्या को बताया था 'प्लास्टिक', फिर पछताए, एक्ट्रेस ने नहीं किया माफ

12 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' पर इमरान हाशमी ने जो ऐश्वर्या राय को लेकर कहा उसके लिए वो आज भी पछताते होंगे.

इमरान ने कही थइ ये बात

इमरान ने शो के एक सेगमेंट में ऐश्वर्या को 'प्लास्टिक' बता दिया था.  इसके बाद विवाद शुरू हुआ. एक्टर ने कहा कि वो ऐसा बोलकर पछता रहे हैं.

अपने एक इंटरव्यू में इमरान ने सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं कहना चाहते थे. वो ऐश्वर्या के फैंस हैं.

इमरान के मुताबिक, शो पर कुछ ना कहने का ऑप्शन नहीं है. वो ऐश्वर्या से प्यार करते हैं. उन्हें पता था लोग उनकी बात का बतंगड़ बनाएंगे.

इमरान हाशमी ने ये तक कहा था कि करण जौहर आपको ऐसी बातें बोलने पर मजबूर करते हैं. ये उस शो में होता ही है.

ऐश्वर्या राय ने कभी इमरान हाशमी के इस कमेंट का जवाब नहीं दिया और ना ही इसपर अपना कोई रिएक्शन दिया.

माना जाता है कि ऐश्वर्या ने इमरान की बातों को भुला दिया है, लेकिन उन्हें कभी माफ नहीं किया. ऐसे में दोनों स्टार्स की दोस्ती में खटास आ गई.

इमरान खान पहले सेलेब नहीं हैं, जिन्होंने करण जौहर के शो पर विवादित जवाब दिया हो. पहले भी कई एक्टर्स ऐसा कर चुके हैं.

ऐश्वर्या की बात करें तो उन्हें फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में देखा गया था. उनके काम की तारीफें लगातार हो रही हैं.