11 May 2025
Credit: Instagram
'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक है. दोनों की लव स्टोरी अपने आप में शानदार है.
दोनों अमेरिका में ही शादी के बंधन में बंध गए थे. लेकिन क्या आपको पता है कि डॉ. नेने ने एक वक्त पर माधुरी दीक्षित से शादी करने से लगभग मना किया था? क्योंकि उन्हें फिल्मी दुनिया के लोग पसंद नहीं थे.
कई साल पहले डॉ. नेने ने खुद बताया था कि वो ठान चुके थे कि वो फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली किसी भी लड़की से शादी नहीं करेंगे. उन्होंने एक समय पर हॉलीवुड के कुछ लोगों के साथ काम किया था.
जिसके बाद उनकी सोच फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के प्रति काफी बदल गई थी. उन्हें फिल्मी लोग पसंद नहीं आते थे. लेकिन माधुरी दीक्षित के भाई से मिलने के बाद उनकी सोच में बदलाव आया. जिसके बाद वो एक्ट्रेस से मिलने को राजी हुए और तब जाकर उनकी बात आगे बढ़ी.
डॉ. नेने ने हंसते हुए कहा था, 'माधुरी के भाई काफी शानदार और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. उन्होंने हमारी सोच को काफी हद तक बदला. जिसके बाद मैं माधुरी से मिलने को राजी हुआ और मैं शायद तबतक उन्हें गूगल कर चुका होता.'
डॉ. नेने ने आगे कहा था कि वो माधुरी दीक्षित के सॉफ्ट नेचर के कारण उनके दीवाने हो गए थे. दोनों के बीच आपस में मुलाकात के बाद, एक ऐसा कनेक्शन बना जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को काफी अलग ढंग से ट्रीट किया.
उन्होंने अपनी पत्नी माधुरी के बारे में कहा था, 'एक चीज जो मुझे उनके बारे में बहुत अच्छी लगती है कि वो बहुत सिंपल, सीधी और फोकस्ड हैं. ऐसे लोग आमतौर पर आपको फिल्मी लाइन में देखने नहीं मिलते हैं.'
माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने की शादी 1999 में हुई थी. जिसके बाद दोनों ने अपने बेटों आरिन और रायन नेने को जन्म दिया. एक्ट्रेस इस बीच कई सालों तक फिल्मों से दूर भी रही थीं, मगर साल 2007 में उन्होंने वापसी की.