जब माधुरी दीक्षित के कारण डॉ.नेने ने छोड़ा था अपना करियर, खुश नहीं थे एक्ट्रेस के सास-ससुर

25 April 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं. लोग उन्हें ज्यादातर एक्ट्रेस के पति के रूप में ही जानते हैं.

माधुरी दीक्षित के पति डॉ.नेने

डॉ. नेने को भी इस बात से फर्क पड़ता है. उन्होंने अपने एक वीडियो में माधुरी दीक्षित के पति के नाम से पहचाने जाने पर रिएक्ट किया था. अब एक्ट्रेस के फेम पर कमेंट करने के बाद, उनका एक और बयान है जो काफी वायरल हो रहा है.

डॉ. नेने ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बार कहा था कि उन्होंने माधुरी दीक्षित के फिल्मी करियर की खातिर अपना अमेरिका में सर्जियन करियर छोड़ दिया था. डॉक्टर ने बताया कि उनके इस फैसले से उनके माता-पिता बिल्कुल खुश नहीं थे.

उन्होंने कहा था, 'जब मैंने 2011 में अपनी हार्ट सर्जियन की नौकरी अचानक छोड़ दी थी, तब आप सोच नहीं सकते कि मुझे लोगों से किस तरह का रिस्पॉन्स मिला था. मेरे पार्टनर्स कह रहे थे कि ये आप क्या कर रहे हैं? हमें आपकी जरूरत है.'

'मेरे हॉस्पिटल स्टाफ को यकीन ही नहीं हो रहा था. मेरे पेरेंट्स भी शुरुआत में इस बात से खुश नहीं थे और जब उन्होंने देखा कि मैंने कुछ स्टार्ट-अप्स के साथ मिलकर क्या किया है, तब वो चाहते थे कि वो कुछ चेक लिखें.'

डॉ. नेने ने आगे बताया कि उनके माता-पिता को लग रहा था कि उन्होंने अपनी सर्जियन की नौकरी छोड़कर गलत किया क्योंकि उन्हें ऐसा लगा कि वो अमेरिका में एक बाहर वाला होने के बावजूद अपनी बेस्ट लाइफ जी रहे थे.

डॉ.नेने ने कहा, 'मैं एक इंडियन हूं. मैं एक प्रवासी परिवार में बड़ा हुआ हूं और मेरे पेरेंट्स इस बात से जरा भी खुश नहीं थे कि मैं अपनी हार्ट सर्जियन की नौकरी को अचानक छोड़ रहा हूं.'

'वो नौकरी किसी भी इंडियन के लिए एक ड्रीम जॉब जैसी थी जहां आपके लिए सभी परिस्थितियां परफेक्ट थीं. आपके काफी सारे दोस्त हैं और आप एक हॉस्पिटल के हेड भी हैं.'

माधुरी दीक्षित साल 1999 में डॉ.नेने से शादी करने के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन फिर साल 2007 में वो वापस इंडिया आई और अपने एक्टिंग करियर को दोबारा फिल्म 'आ जा नचले' से शुरू किया जिसके बाद उनका परिवार भी वापस आ गया.