झरने में नहाना-नाइटी पहनकर दिखाओ, जब एक्ट्रेसेज से डायरेक्टर्स ने रखी डिमांड

10 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

हाल ही में हेमा मालिनी ने खुलासा किया था कि उनसे एक बार एक डायरेक्टर ने साड़ी का पल्ला गिराने की मांग की थी. 

लिस्ट प्रियंका भी हैं शामिल

उनकी तरह कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जिनसे डायरेक्टर्स अजीबो-गरीब मांग कर चुके हैं. लेकिन ऐसी मांगों पर पलट कर उन्हें जवाब में ना ही मिला है. 

तापसी पन्नू ने बताया था कि जब उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा तब एक फिल्म के लिए डायरेक्टर ने उनसे पानी से भरे नारियल को उनकी नाभि पर रखने की अजीब डिमांड कर डाली थी.

ट्विंकल खन्ना से एक डायरेक्टर ने फिल्म देने के बदले में मंदाकिनी का झरने वाला पॉपुलर सीन करने की डिमांड की थी. एक्ट्रेस ये सुनकर हक्की बक्की रह गई थीं. 

माही गिल से एक फिल्म मेकर ने नाइटी में देखने की मांग रख डाली थी. एक्ट्रेस ने सलवार सूट पहना हुआ था, जिसे देखकर डायरेक्टर ने कहा था ऐसे कोई तुम्हे फिल्म नहीं देगा.

मानवी गागरू को डायरेक्टर ने ऑडिशन के दौरान रेप सीन कर के दिखाने को कहा था. वहां दो लड़के भी मौजूद थे. ये देख एक्ट्रेस डर गई थीं.

प्रियंका चोपड़ा से एक बार एक फिल्म मेकर ने अंडरगार्मेंट्स दिखाने की डिमांड की थी. एक्ट्रेस के मना करने पर डायरेक्टर ने सबके सामने डांट लगा दी थी. 

मौसमी चटर्जी से डायरेक्टर ने देर रात रुक कर शूटिंग करने के लिए कहा था, पर एक्ट्रेस के मना करने पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया था. 

नीना गुप्ता से डायरेक्टर ने 'चोली के पीछे क्या है' गाने के लिए पैडेड ब्रा पहनने की बात कही थी. ये सुन एक्ट्रेस शर्मसार हो गई थीं.