25 जून 2025
फोटो सोर्स: @diljitdosanjh
पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी नई फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में बने हुए हैं. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर आपत्ति जताई जा रही है.
'सरदार जी 3' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. वीडियो के सामने आते ही इसपर विवाद शुरू हो गया और फिल्म और दिलजीत को बैन/बायकॉट करने की मांगें उठने लगीं.
इस बीच दिलजीत दोसांझ की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस वीडियो में सिंगर बॉलीवुड में काम करने को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो साल 2021 में दिलजीत दोसांझ के पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू का है. इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड में खास दिलचस्पी नहीं है.
उन्होंने कहा था, 'मुझे काम करना भी नहीं है बॉलीवुड में. मुझे कोई इच्छा भी नहीं है कि मैं बॉलीवुड में बहुत महान कलाकार बन जाऊं. मेरी कोई ऐसी इच्छा नहीं है. मैं म्यूजिक को प्यार करता हूं और बिना किसी की मर्जी से मैं म्यूजिक कर सकता हूं.'
'बिना किसी सुपरस्टार के कहने से या किसी को... भई इसका काम चलेगा, इसका नहीं चलेगा. इसको गाना मिलेगा, इसको नहीं मिलेगा. ये सब चीजें हमारे पर नहीं चलतीं. पंजाब में जो भी आर्टिस्ट हैं, वो खुद गाना बनाते हैं.'
'ये बहुत बड़ी आजादी है. कोई बंदा हमें रोक नहीं सकता है. तो म्यूजिक बनाने से कोई मुझे रोक नहीं सकता. जब तक मेरा मन करेगा मैं म्यूजिक बनाऊंगा. जब तक भगवान चाहेगा म्यूजिक बनाएंगे. और बॉलीवुड में मुझे काम मिले न मिले, रत्ती भर परवाह नहीं है.'
दिलजीत दोसांझ से पूछा गया था कि क्या बॉलीवुड में काम करने के एक्सपीरिएंस को उन्होंने एन्जॉय किया और फिर उनका मन उठ गया है.
इसके जवाब में सिंगर ने कहा था कि बात अगर निकलेगी तो बड़ी दूर तलक जाएगी. बच जाओ, जितना बच सकता हो. चेहरा सबकुछ कह देता है. सुपरस्टार होंगे अपने घर में होंगे.
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' विदेश में रिलीज हो रही है. मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज न करने का फैसला किया है.