फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

26 जून 2023

में

जब हेमा को डायरेक्टर ने किया बिकिनी पहनने पर फोर्स, धर्मेंद्र ने जड़ा थप्पड़!

बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. 

हेमा के लिए प्रोटेक्टिव हैं धर्मेंद्र

शादीशुदा धर्मेंद्र हेमा मालिनी को अपना दिल दे बैठे थे. कहा जाता है कि धर्मेंद्र हेमा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थे.

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि साल 1981 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने सुभाष घई की फिल्म क्रोधी में साथ काम किया था.

फिल्म में हेमा मालिनी का एक पूल सीन था, जिसके लिए सुभाष घई ने हेमा मालिनी को बिकिनी पहनने को कहा था, लेकिन हेमा ने बिकिनी पहनने से साफ इनकार कर दिया था. 

हालांकि, बाद में सुभाष घई के फोर्स करने पर हेमा मालिनी बिकिनी के बजाए रिवीलिंग आउटफिट पहनने के लिए राजी हो गई थीं. 

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जाता है कि जब धर्मेंद्र को इस बारे में पता चला तो वो काफी गुस्सा हो गए थे.

गुस्से में धर्मेंद्र ने सुभाष घई को थप्पड़ तक जड़ दिया था. ये भी कहा जाता है कि धर्मेंद्र इतना गुस्से में थे कि सेट पर मौजूद दूसरे लोगों को बीच में आकर धर्मेंद्र को पीछे करना पड़ा.

 गुस्से में धर्मेंद्र ने सुभाष घई को वॉर्निंग तक दे डाली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे बवाल के बाद सुभाष घई ने पूरे सीन को ही फिल्म से हटा दिया था.

हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.