फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी और उनकी शादी काफी लाइमलाइट में रही. ड्रीम गर्ल के साथ हीमैन ने दूसरी शादी की है.
धर्मेंद्र ने की हेमा की तारीफ
धर्मेंद्र ने कई मौकों पर हेमा के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. टॉक शो 'जीना इसी का नाम है' के हेमा स्पेशल एपिसोड में एक्टर ने पत्नी की खूब तारीफ की थी.
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के नॉन डिमांडिंग नेचर के बारे में बात की. कहा था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत ज्यादा त्याग किए हैं.
एक्टर ने कहा था- आप गरिमा की मूरत हैं. आप नॉन डिमांडिंग हैं. आपने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
क्योंकि मैं बहुत इमोशनल इंसान हूं इसलिए कह सकता हूं कि आपने दूसरों को खुशियां देने के लिए काफी बलिदान दिए हैं. कभी कभी अपनी भावनाओं को नजरअंदाज कर दूसरों को दिया है.
दूसरी तरफ, हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के शो पर धर्मेंद्र संग रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने कहा था वो बेहद खुश इंसान हैं.
हेमा से प्रकाश कौर से जलन होने की बात पूछी गई थी. जवाब ने हेमा कहा था, उन्हें किसी से जलन नहीं, तभी वो आज सबसे खुश इंसान हैं.
उन्होंने कहा था- ''प्यार में आपको बस चीजें देनी होती हैं. डिमांड नहीं करनी होती. जब आप किसी को बेशुमार प्यार करते हैं. आपको सामने वाले से बेहद प्यार मिलता है. ''
''तो आप कैसे उसे छोटी छोटी चीजों के लिए टॉर्चर कर सकते हो?'' हेमा के इस जवाब ने होस्ट सिमी को इंप्रेस किया था.
हेमा और धर्मेंद्र आज भी हैप्पिली मैरिड हैं. दोनों के इस शादी से 2 बच्चे हैं. ईशा और अहाना. धर्मेंद्र बेटियों से बेहद प्यार करते हैं.