'धर्मेंद्र को दो गालियां', जब सनी देओल की दादी ने नौकर से कहा, ऐसा क्या हुआ था?

31 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की गदर 2 एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे कर रहे हैं. अब सनी ने अपनी दादी और पिता के बारे में सीक्रेट्स रिवील किए हैं.

जब धर्मेंद्र ने सनी को मारा थप्पड़...

Ranveer Allahbadia को दिए इंटरव्यू में सनी ने अपने बचपन के दिनों को याद किया. सनी ने कहा- मैं अपनी दादी के बहुत करीब था. उनका मेरे ऊपर बहुत असर पड़ा है. 

'अगर उनके बच्चे गलत होते थे, तो वो उन्हें डांटने में बिल्कुल नहीं झिझकती थीं.' एक पुराने किस्से को याद करते हुए सनी ने आगे कहा- मुझे याद है कि एक बार मेरे पिता (धर्मेंद्र) नौकर पर भड़क गए थे.

'उन्होंने गुस्से में नौकर को गाली दे दी थी. बीजी ने सुन लिया और वो पापा पर बहुत गुस्सा हुईं. उन्होंने उस नौकर को बुलाया और मेरे पापा (धर्मेंद्र) को गाली के बदले में गाली देने को कहा.'

'वो इसी तरह की इंसान थीं. मैं ऐसे ही लोगों के बीच रहकर बड़ा हुआ हूं. मेरे दादा, दादी, नानी, मां सभी इसी तरह के रहे हैं.'

सनी से पूछा गया कि क्या कभी धर्मेंद्न ने उनपर हाथ उठाया है? इसपर एक्टर ने कहा- सिर्फ एक बार. तब मेरे चेहरे पर उनकी तीन उंगलियां छप गई थीं. 

'मैं बहुत शरारते करता था. एक दिन मेरे पिता ने मुझे पकड़ लिया और मुंह पर जोर का थप्पड़ जड़ दिया. तब भी बीजी उनपर बहुत गुस्सा हुई थीं.'

सनी देओल की बात करें तो उनकी फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर नई क्रांति लेकर आई है. फिल्म सनी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है.