जब सनी देओल ने तोड़ दी घर की सारी ख‍िड़कियां, धर्मेंद्र ने जमकर पीटा

8 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

धर्मंद्र और सनी देओल का बेहद प्यारा पिता-बेटे का रिश्ता है. सनी अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपने पिता को ही देते हैं. 

प्यारा है पिता-बेटे का रिश्ता

आज भले ही दोनों एक दोस्त की तरह रहते हों, लेकिन बचपन में सनी ने धर्मेंद्र बहुत मार खाई है. वो बेहद गुस्सैल हुआ करते थे.

एक पुराने इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि वो सनी अक्सर उनसे मार खा जाया करते थे. बेटे की जिद्द उन्हें काफी गुस्सा दिलाती थी. 

धर्मेंद्र ने कहा था- एक बार मैं सनी के लिए टॉय गन लाया था. उस गन से सनी ने घर की सारी खिड़कियां तोड़ दी थीं. इसपर मैं अपना आपा खो बैठा था और उसकी खूब पिटाई की थी. 

एक्टर ने आगे बताया था कि सनी छोटे भाई बॉबी से वैसे तो बहुत प्यार करते हैं, लेकिन कई बार बेवजह भी उनकी पिटाई कर दिया करते थे. कई बार सनी का गुस्सैल स्वभाव बेकाबू हो जाया करता था. 

एक बार एक स्कूल टीचर ने बॉबी की शैतानियों की शिकायत बड़े भाई सनी से कर दी थी, तो सनी ने बॉबी की खूब पिटाई की. इस बात ने भी धर्मेंद्र को बहुत गुस्सा दिलाया था. 

इतना ही नहीं सनी को ड्राइविंग का बेहद शौक है, वो आधी रात गाड़ी लेकर बाहर निकल जाता करते थे. धर्मेंद्र सनी के इस बिहेवियर से काफी परेशान हो जाया करते थे. 

लेकिन फिर धर्मेंद्र को पता चला कि सनी को भी एक्टिंग का शौक है, जिसके बाद उन्होंने बेटे को लंदन के एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, धर्मेंद्र हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. वहीं सनी देओल की गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है.