रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म से धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन की खूब चर्चा हो रही है.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र ने फिल्मों में किसिंग सीन दिया. इससे पहले भी एक्टर कई एक्ट्रेस संग लिपलॉक कर चुके हैं.
उन्होंने ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ फिल्म में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन दिया था. लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा रही थी उनके ‘दुश्मन देवता’ फिल्म के लिपलॉक सीन की.
इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक ऐसी एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन दिया, जिसका नाम उन दिनों उनके बेटे सनी देओल के साथ जुड़ा था.
धर्मेंद्र ने साल 1991 में आई दुश्मन देवता में डिंपल कपाड़िया के साथ किसिंग सीन देकर सबको चौंका दिया था.
उन दिनों डिंपल का नाम सनी देओल के साथ जुड़ रहा था. इनके अफेयर की खूब चर्चा चल रही थी. दोनों को साथ में हैंगआउट करते देखा गया था.
News18 की रिपोर्ट को मानें तो, धर्मेंद्र का डिंपल संग किसिंग सीन लोगों के गले नहीं उतर रहा था. उस वक्त खूब हंगामा मचा था.
2017 में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की एक फोटो वायरल हुई थी, जो कि यूरोप के मोनाको की थी. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, धर्मेंद्र कई सालों बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नजर आए. शबाना के साथ उनकी केमिस्ट्री को हर किसी ने पसंद किया है.