जब धर्मेंद्र ने की हेमा मालिनी से दूसरी शादी, पहली पत्नी ने कहा था- मेरा पति ही क्यों...

27 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. उनकी दो शादियां हुई हैं. पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं और दूसरी हेमा मालिनी.

जब प्रकाश ने दिया धर्मेंद्र का साथ

19 साल में प्रकाश संग शादी करने के बाद धर्मेंद्र की जिंदगी में ड्रीम गर्ल आईं. शादीशुदा एक्टर से हेमा के रिश्ते पर सवाल उठे. धर्मेंद्र को वूमनाइजर का टैग भी दिया गया.

धर्मेंद्र ने आलोचनाओं के बीच प्रकाश को बिना तलाक दिए हेमा संग ब्याह रचाया. एक्टर की दूसरी शादी के बाद प्रकाश कौर ने एक इंटरव्यू में पति को डिफेंड किया था.

स्टारडस्ट से बातचीत में प्रकाश ने उन सभी पर निशाना साधा था जिन्होंने धर्मेंद्र को वूमनाइजर बुलाया. प्रकाश ने डंके की चोट पर कहा कि सभी हीरोज के अफेयर होते हैं.

इंडिया टुडे के आर्टिकल के मुताबिक, प्रकाश कौर ने कहा था- सिर्फ मेरा पति ही क्यों, कोई भी दूसरा आदमी मेरे मुकाबले हेमा मालिनी को पसंद करता.

लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे पति को वूमनाइजर कहने की, जबकि आधी इंडस्ट्री यही काम कर रही है.

सभी हीरो के अफयेर होते हैं और वो दूसरी बार शादी कर रहे हैं. धर्मेंद्र शायद बेस्ट पति नहीं होंगे, हालांकि वो मेरे साथ बहुत अच्छे हैं.

वो सबसे बेहतरीन पिता हैं. उनके बच्चे उन्हें बेशुमार प्यार करते हैं. वो कभी बच्चों को नजरअंदाज नहीं करते.

मालूम हो, धर्मेंद्र और प्रकाश के 4 बच्चे हैं. दूसरी शादी से एक्टर की दो बेटियां हैं. सभी बच्चे धर्मेंद्र के करीब हैं.