धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं. लेकिन वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं
जब ईशा को आया था गुस्सा
ईशा ने सालों पहले एक फिल्म की थी प्यारे मोहन. इससे एक मजेदार किस्सा जुड़ा है. सेट पर जबरदस्त कैटफाइट हुई थी.
ईशा और अमृता राव की इस कैटफाइट की उस वक्त काफी चर्चा थी. बात इतनी बिगड़ गई थी कि एक्ट्रेस ने सेट पर अमृता को थप्पड़ जड़ दिया था.
सेट पर ईशा और अमृता की बिल्कुल नहीं बनी थी. दोनों में कई बार बहसबाजी हुई. बात तब बिगड़ी जब दोनों ने एक दूसरे के साथ गाली गलौच की.
2005 में प्यार मोहन के सेट पर ये वाकया हुआ था. इसने सभी को हैरान किया था. एक इंटरव्यू में ईशा ने घटना की पूरी सच्चाई बताई थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में ईशा ने कहा था- अमृता ने मुझे डायरेक्टर इंदर कुमार और कैमरामैन के सामने गाली दी थी.
मुझे ये पूरी तरह से मर्यादा लांघने जैसा लगा था. अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट और डिगनिटी को उस मोमेंट में बचाने के लिए मैंने अमृता को थप्पड़ मारा.
मुझे थप्पड़ मारने का कोई पछतावा नहीं है क्योंकि वो ऐसा एक्शन डिजर्व करती थी. उस समय उनका मेरे साथ जो बिहेवियर था वो ठीक नहीं था.
ईशा ने बताया कि उन्होंने अपनी गरिमा के लिए स्टैंड लिया. उन्होंने बताया कि बाद में अमृता ने अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी थी.
एक्ट्रेस ने कहा था- मैंने अमृता को माफ कर दिया है. अब हमारे बीच चीजें ठीक हैं. इस पूरे वाकये में हेमा मालिनी ने अपनी बेटी को सपोर्ट किया था.