बेटी ईशा की विदाई में फूट-फूटकर रोए थे धर्मेंद्र, बहन की शादी से गायब थे सनी-बॉबी

26 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सिल्वर स्क्रीन पर धर्मेंद्र को कई दफा रोते हुए देखा होगा. उनके इमोशनल सीन्स ने आपको भी रुलाया होगा. लेकिन क्या एक्टर को रियल लाइफ में बिलखकर रोते देखा है?

बेटी की शादी में रोए थे धर्मेंद्र

बेटी ईशा की शादी में धर्मेंद्र का अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं था. वो विदाई के वक्त फूट-फूटकर रो पड़े थे.

पोते करण की वेडिंग में जहां धर्मेंद्र हंसते मुस्कुराते दिखे थे. वहीं सालों पहले बेटी ईशा की शादी के वक्त एक्टर काफी इमोशनल हो गए थे.

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें ईशा अपने पिता के गले लगकर खूब रो रही हैं. Video- Aapka Dharmendra

धर्मेंद्र के भी आंसू नहीं थम रहे हैं. वो बेटी के गले लगकर फूट-फूटकर रोते दिखे. आसपास मौजूद लोग भी पिता-बेटी का ये बॉन्ड देख रोने लगे.

नई नवेली दुल्हन ईशा रेड साड़ी में खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं व्हाइट शर्ट में धर्मेंद्र बेहद हैंडसम लगे.

धर्मेंद्र और ईशा का ये बॉन्ड फैंस की आंखें नम कर रहा है. एक्टर अपने बेटों के ही नहीं बेटियों के भी करीब हैं.

धर्मेंद्र की पहली शादी से 4 और दूसरी शादी से 2 बच्चे हैं. सभी बच्चों के धर्मेंद्र फेवरेट हैं. उनके लिए वो आइडल फादर हैं.

ईशा की शादी 2012 में भरत तख्तानी से हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं. सौतेले भाई सनी-बॉबी उनकी शादी में शामिल नहीं हुए थे.