जब दीपिका ने सारे काम छोड़कर रखा वैभवी का ख्याल, एक्ट्रेस ने सुनाया था किस्सा 

24 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बुधवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहद शॉकिंग रहा. 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय ने कार एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा दी. 

दीपिका ने रखा था वैभवी का ख्याल 

एक्ट्रेस को लेकर आई इस दुखद खबर ने उनके चाहने वालों का दिल तोड़ दिया. फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी कई यादें शेयर कर रहे हैं. 

ऐसे में एक्ट्रेस का पुराना पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण के बड़प्पन का  जिक्र किया था. ये बात फिल्म के छपाक के शूट के दौरान की है.

दीपिका संग फोटो शेयर करते हुए वैभवी ने लिखा था, 'कोई कैसे इस खूबसूरत इंसान से प्यार नहीं करेगा. बाहर से जितनी खूबसूरत हैं, अंदर से भी उतनी खूबसूरत हैं.'

'मेगास्टार होने के बावजूद ये जमीन से जुड़ी हुई हैं. कुछ लोग और घटनाएं ऐसी होती हैं, जो जिंदगीभर आपके साथ रहती हैं. मुझे याद है एक दिन दिल्ली में शूटिंग के दौरान मेरे सिर में भयानक दर्द हुआ.'

'उन्होंने मेरी बेचैनी पर ध्यान दिया और मुझसे पूछा कि क्या हुआ. मैंने उनसे कहा कि कुछ खाकर दवा लूंगी, तो ठीक हो जाउंगी.'

'ये जानने के बाद उन्होंने फौरन अपने पर्सनल स्टाफ को मेरे लिए दवाई और खाना लाने के लिए भेजा. सारा दिन मुझ पर नजर रखती रहीं.'

'उन्हें ऐसा करने की जरुरत नहीं थी, क्योंकि प्रोडक्शन टीम अच्छे से ख्याल रख सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा किया. क्योंकि वो दीपिका पादुकोण हैं और वो प्योर गोल्ड हैं.'

आगे उन्होंने लिखा कि 'रणवीर सिंह मैं समझ सकती हूं कि आपने इन्हें अपना दिल क्यों दिया. आप बहुत लकी हैं. प्लीज इन्हें संभाल कर रखें. ऐसे लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं.'

वैभवी ने टीवी शोज के अलावा सीरीज और दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में काम किया था. 38 साल की उम्र में दुनिया से उनका जाना सबको निशब्द कर गया है.