कभी जेब में नहीं थे 10 हजार, जानें किससे उधार मांगकर दीपिका ने बनवाया पोर्टफोल‍ियो

20 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. 16 साल के करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और ये सब यूं ही नहीं हुआ.

आज करोड़ों की मालकिन हैं दीपिका

दीपिका ने ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्होंने जब हीरोइन बनने का फैसला लिया था तब सब कुछ इतना आसान नहीं था. 

वो बैडमिंटन के करियर को छोड़कर हीरोइन बनना चाहती थीं. जिसके लिए एक लंबा सफर तय करना था. ना तो उनके पास इतने पैसे थे, और ना ही कोई गॉडफादर था. 

एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए दीपिका को मुंबई आना था, और पोर्टफोलियो बनवाना था, जिसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. 

दीपिका ने Ellen DeGeneres को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पोर्टफोलियो बनवाने के लिए अपनी मम्मी से 10 हजार रुपये उधार लिए थे. 

उन्होंने कहा- मैं अपनी मम्मी के पास गई और कहा कि आप मुझे पोर्टफोलियो बनवाने के लिए दस हजार रुपये दे दो. 

'मैं जरूर एक दिन आपको प्राउड फील करवाउंगी और ये पैसे आपको वापस करूंगी.' दीपिका ने सही में अपनी मां को वो पैसे लौटाए भी थे. 

दीपिका के इंटरव्यू का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. इसे देख हर कोई एक्ट्रेस की और उनकी सोच की तारीफ कर रहा है.

दीपिका आज करियर की बुलंदियों पर हैं. वो एक फिल्म के करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं. जल्द ही एक्ट्रेस प्रोजेक्ट के और फाइटर फिल्म में नजर आने वाली हैं.